पंजाब, [निखिल दुबे] : फाजिल्का के जलालाबाद में नगर काउंसिल चुनाव नामांकन के दौरान बवाल। सुखबीर बादल की गाड़ी पर पथराव, दो अकाली कार्यकर्ता घायल। पंजाब के जलालाबाद में नगर काउंसिल के चुनाव से पहले तनावपूर्ण माहौल बन चुका है। यहां अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन कराने आए नेता सुखबीर बादल पर हमला हुआ। इस दौरान उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ उपद्रवियों ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर गोलियां भी चलाईं। इस घटना के बाद अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली।
जलालाबाद में नगर काउंसिल चुनाव को लेकर अकाली दल के प्रत्याशी की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल भी मौके पर आए। मगर जैसे ही वह एसडीएम ऑफिस पहुचे उन पर हमला हो गया। अकाली दल ने कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े में पत्थरबाजी हुई। यहां तक की गोलियां भी चली हैं। बताया जा रहा है कि तीन अकाली कार्यकर्ताओं को गोली लगी है।
गौरतलब है कि भीड़ ने बादल की गाड़ी पर हमला कर दिया। हालांकि, पथराव के दौरान बादल गाड़ी में नहीं थे। उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। इस दौरान अकाली दल के दो सदस्य घायल हुए हैं। दल ने कांग्रेस पर नामांकन पत्र को भरने से रोकने का आरोप लगाया है। अकाली दल के अनुसार कांग्रेस नामांकन से रोकना चाहती थी। इसी के कारण यह हमला हुआ है। बता दें एक दिन पहले कांग्रेस और आम आदमी में भी नामांकन के दौरान जमकर झड़प हुई है। अकाली दल और आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर उन्हें नामांकन से रोकने का आरोप लगा रही है।