पटना. बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के रोज़गार के मुद्दे ने नीतीश कुमार से युवा वोटरों के बड़े वर्ग को छिटका दिया था लेकिन अब नीतीश कुमार उन्हीं युवा वोटरों को अपने पाले में करने के लिए बड़ा फैसला किया है. नीतीश कैबिनेट ने एक फैसले पर मुहर लगाई है जिसमें इंटर पास करने पर अविवाहित कन्याओ को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत उच्च तर शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए 25000 रुपया और स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होने पर 500000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.ये योजना पहले भी लागू थी तब इंटर पास कन्याओ को 10 हज़ार और स्नातक पास करने पर 25 हजार रुपया नीतीश सरकार देती थी लेकिन अब नीतीश सरकार के फ़ैसले से लाखों की संख्या में इंटर और स्नातक परिक्षा देने वाली अविवाहित कन्याओ और महिलाओं को फ़ायदा मिलेगा. ये राशि भी इतनी है की युवतियों और कन्याओं की आगे की पढ़ाई आसानी से पूरी हो जाएगी.एक अनुमान के मुताबिक़ बिहार में इस साल लगभग 3 लाख पचास हज़ार कन्याए इंटर की परीक्षा दे रही हैं वहीं स्नातक की परीक्षा लगभग 90 हज़ार लड़कियां दे रही हैं ऐसे मेें ज़ाहिर सी बात है कि बड़ी संख्या में महिलाओं का फ़ायदा आने वाले समय में नीतीश कुमार को मिल सकता है.इसके पहले नीतीश कुमार ने लड़कियों के लिए साइकिल योजना की शुरुआत कर बिहार के लगभग हर घर को प्रभावित किया था जिसका फ़ायदा नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में मिला था. नीतीश कुमार के इस फ़ैसले को भी विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों की नाराज़गी दूर करने की क़वायद के रूप में देखा जा रहा है.JDU प्रवक्ता अजय आलोक कहते हैं कि नीतीश कुमार के इस फ़ैसले को युवा वोटरों से जोड़ कर नहीं देखिए. इस फ़ैसले से हमारी बेटियां अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित होंगी. जब पढ़ाई पूरी होगी तो बिहार की महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी और इसका फ़ायदा तो बिहार को ही मिलेगा.
कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट.