सीबीआई ने अवैध कोयला तस्करी का परिमाण जांचने के लिए मंगलवार की संध्या नितुरिया थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी क्षेत्र स्थित अवैध कोयला खदानों का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न वैध और अवैध खदानों में छापामारी की। सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह जांच के उद्देश्य से मौके पर मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने कोयला मंत्रालय की एक विशेष विशेषज्ञ टीम के साथ पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बख्तारनगर टॉप लाइन, हरीशपुर सहित कई खुली खदानों का दौरा किया। अवैध खुली खदानों से से कितना कोयला निकाला गया है उसका पता लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
नाम नहीं बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि
मिट्टी का रासायनिक विश्लेषण किया जाएगा। इसके माध्यम से यह समझना संभव है कि कितना कोयला यहां भूमि के नीचे जमा था। कितना कोयला निकाला गया है। परिणामस्वरूप, कोयले की तस्करी की मात्रा का अनुमान समझा जाएगा। उन्होंने हरीशपुर इलाके के विभिन्न अवैध कोयला खदानों में रस्सियाँ फेंक के माप जोख की।
पुरुलिया जिले के नितुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीबीआई की टीम द्वारा की गई छापेमारी से एक बार फिर हड़कंप की स्थिति है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन क्षेत्रों से किए गए कोयले की तस्करी के परिमाण का पता लगाकर कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
पिंटू की रिपोर्ट.