बिहार की राजधानी पटना का बहुचर्चित हत्याकांड आपको याद ही होगा… इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का देर से ही सही पर बिहार पुलिस ने खुलासा कर ही दिया।
पुलिस की मानें तो रूपेश सिंह की हत्या रोडरेज के कारण हुई है। बता दें कि पुलिस ने रूपेश हत्याकांड से संबंधित कई अहम सुराग जुटाने के साथ ही आरोपी को रामकृष्ण नगर से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार पुलिस ने यह साफ कहा कि नवंबर में पटना स्थित एलजेपी कार्यालय के पास रोडरेज की घटना हुई थी जिसका बदला नाराज युवकों ने रूपेश की हत्या करके ली। अच्छी बात यह ह कि एसआईटी ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। उस आरोपी ने यह बताया कि नंवबर में छठ के आसपास राजवंशी नगर से पहले रूपेश की कार की टक्कर उसके बाइक से हुई थी। उस वक्त दोनों में बहस हुई थी और मारपीट की नौबत तक आ गई थी। बस तभी से आरोपी ने रूपेश की कार का पीछा करना शुरू कर दिया था और आखीरकार 12 जनवरी को उसने हत्या को अंजाम दे दिया।
बताते चलें कि 12 जनवरी को पटना में रूपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी जब वह एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे तभी हमलावरों ने उनपर कई राउंड गोली दागी थी।
इस हत्याकांड की जांच के लिए नीतीश सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी ने कई विभागों समेत 50 से अधिक लोगों से पूछताछ भी की थी।बिहार बीजेपी के राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने पुलिस की इस थ्योरी को चौंकाना वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि आज पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड में खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि रूपेश सिंह की हत्या रोड रेज के कारण हुई, यह अति चौकाने वाला है
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.