दिल्ली. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का विरोध अब लोग सड़कों पर उतर कर करने लगे हैं. देश की आम जनता अब सेना के खिलाफ घरों से निकलकर बर्तन बजाकर विरोध दर्ज करा रही है. हालांकि सेना ने विरोध प्रदर्शन के डर से फेसबुक-वाट्सअप पर बैन लगा दिया है. सेना को भय है कि ऑन्ग सान सू की के आह्वान पर लोग बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं जिसे संभालने में मुश्किल होगी. देश का इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. खराब इंटरनेट सेवाओं की वजह से देश के सभी बैंकों ने फाइनेंशियल सर्विस रोक दी है.अमेरिका ने दी सैन्य सरकार को चेतावनी, इस बीच अमेरिका की तरफ से म्यांमार की सैन्य सरकार को चेताया गया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन पास्की ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर बनाए हुए है और वह म्यांमार के लोगों के साथ है. उन्होंने कहा, ‘हम म्यांमार की लोकतांत्रिक संस्थान और सरकार को अपना समर्थन और सहयोग दे रहे हैं. वहां की सेना से आग्रह करते हैं कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करने और कानून का राज चलने दे और हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करे.’भारत ने कहा म्यांमार हमारा पड़ोसी, पूरे घटनाक्रम पर है निगाहभारत ने भी म्यांमार के हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उसकी निगाह परिस्थितियों पर बनी हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है-‘भारत और म्यांमार पड़ोसी हैं और दोनों के एक-दूसरे के साथ मजबूत सांस्कृति, व्यापारिक संबंध हैं. हम पूरे घटनाक्रम पर निगाह बनाए हुए हैं. हम यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य होने के नाते भी इस मामले को देख रहे हैं.’उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना काल के दौरान म्यांमार को महामारी से लड़ाई में मदद की है. दवाएं, टेस्ट किट और वैक्सीन मुहैया कराई है. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि म्यांमार के लोगों को महामारी के वक्त मानवीय मदद के लिए भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है.चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर किया तख्तापलट, गौरतलब है कि बीते सोमवार को सेना ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की घोषणा कर दी थी. उसने सत्ताधारी दल नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पर चुनाव के दौरान घपले का आरोप लगाया है. सेना ने कहा है कि वह एक साल तक देश की सत्ता अपने हाथ में रखेगी. आंग सान सू की को घर में नजरबंद कर दिया है. सेना के इस कदम से म्यांमार के लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रयासों को बड़ा धक्का लगा है.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.