लखनऊ – पीजीआई हॉस्पिटल में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लगवाई कोविड वैक्सीन। जॉइंट पुलिस कमिश्नर लां एंड ऑर्डर नवीन अरोरा ने भी लगवाई वैक्सीन। ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घण्टे का स्टे लेने के बाद बोले पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर। आज मैने वैक्सीन ली है ये पूरी तरह स्वस्थ है सुरक्षित है किसी को इसे लेकर भृम नही रखना चाहिए और सभी लोग बढ़ चढ़कर वैक्सीन ले, ये अपील भी लोगो से की है।इसके बाद जेसीपी लां एंड आर्डर नवीन अरोरा ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई । उन्होंने कहा जब सीनियर अधिकारी खुद वैक्सिनेशन में भाग ले रहे है। खुद वैक्सीन लगवा रहे है तो लोगो को समझना होगा ये पूरी तरह सुरक्षित है। लोगो को किसी तरह की भृम की स्थिति में नही पड़ना चाहिए। स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को आज वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद जो हमारे सीनियर सिटीजन है उन्हें वैक्सीन दी जाएंगी। पीजीआई में बेहतर डॉक्टरों की टीम इस अभियान में काम कर रही है|
जिलाअधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी लगवाई वैक्सीन , कलेक्ट्रेट ऑफिस में अभिषेक प्रकाश ने भी लगवाई कोविड-19 वेक्सीन.
सौरभ निगम की रिपोर्ट.