किसानों के चक्का जाम से पहले दिल्ली में पुलिस अलर्ट, लाल किले पर फोर्स तैनात.केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे किसान आज देशभर में एनएच और स्टेट हाईवे पर चक्का जाम आंदोलन करेंगे. इस दौरान करीब 3 घंटों तक ये किसान एनएस और राज्यों के प्रमुख मार्ग पर चक्का जाम करेंगे. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चलने वाले इस अभियान का असर हालांकि दिल्ली पर कम पड़ने की संभावना है, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान ऐतिहासिक लाल किले तक किसानों के पहुंचने के बाद पुलिस दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरतने के मूड में है.इसी क्रम में आज सुबह से ही लाल किला और आसपास के इलाकों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है. लाल किले के आसपास के इलाकों में पहले से ही पाबंदियां लगाई गई हैं, इसके बाद भी बड़ी संख्या में आज पुलिसबल की तैनाती की गई है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवान किले की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले किसान नेताओं ने साफ शब्दों में ऐलान किया था कि 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा, जिसमें 3 घंटे तक सड़कों पर गाड़ियां नहीं चलने दी जाएंगी. किसान नेताओं ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा.गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसानों के साथ दो महीने से ज्यादा से धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि चक्का जाम आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा. उन्होंने किसानों से कहा है कि जो लोग जहां भी हैं, उस इलाके में शांतिपूर्वक चक्का जाम आंदोलन करेंगे. बता दें कि दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हरियाणा, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों के किसान पिछले लगभग ढाई महीनों से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. पिछले महीने 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में अपनी मांगों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली थी.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.