धनबाद/झारखंड अखिल झारखण्ड प्रथमिक शिक्षक संघ (धनबाद) के पूर्व अध्यक्ष जनाब मोहम्मद शरीफ रज़ा साहब ने झारखंड राज्य में 4437 लीडर स्कूल खुलने वाले हैं। जिसमें कक्ष 6 से कक्ष 12वीं तक की पढ़ाई होगी, शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दी जाएगी। रज़ा साहब ने झारखंड के मुस्लिम रहनुमाओं का ध्यान इस ओर दिलाना चाहा है। झारखण्ड के सभी लीडर स्कूलों में उर्दू विषय की भी पढ़ाई हो, उर्दू का यूनिट हो वर्ना उर्दू पढ़ने वाले विद्यार्थी पीछे रह जाएंगे। अगर उच्च विद्यालय में शिक्षक न हो तो प्रथमिक/मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को अल्प समय के लिए डिपुट किया जाए। जो शिक्षक क़ाबिल हो या उर्दू में एम ए की डिग्री रखतें हों। इससे झारखण्ड के मुस्लिम विधार्थियों को फायदा होगा।
रिपोर्ट, उमर फारूक