70 दिनों से ज्यादा कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन लगातार जारी ही है। किसानों का कहना है कि जब तक बिल वापसी नहीं… तब तक घर वापसी नहीं।
बता दें कि अपने आंदोलन को धार देने और जनता का समर्थन हासिल करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी, 2021 को देशव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया था। हालांकि इसमें दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल नहीं थे जिसके बावजूद पूरे दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। और तो और सड़कों पर बैरिकेडिंग से लेकर तमाम सुरक्षा बल सभी तैनात रहे। वहीं, किसानों का चक्का जाम दोपहर 12.00 बजे से 3.00 तक ही रहा, जो सिर्फ नेशनल और राज्य स्तरीय हाईवे तक ही सीमित था।
बताते चलें कि किसानों के चक्का जाम के चलते जितने भी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए थे वह सभी खुल चुके हैं और मेट्रो की सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं।
प्रिया सिन्हा, सब चीफ एडिटर