जगराओं, [निखिल दुबे] : कोरोना को रोकने के लिए लुधियाना (ग्रामीण) पुलिस द्वारा जिले में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्घाटन जिला पुलिस देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह ने किया। सिविल अस्पताल जगराओं में जिला पुलिस देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने पहले खुद कोरोना से बचाव टीका लगवाया। फिर जिला पुलिस देहाती के पुलिस अधिकारियों पुलिस स्टेशनों व जिला अधिकारियों व पुलिस चौकियों के कुल 947 कर्मचारियों को कोरोना से बचाओ टीका लगाया गया।

एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने लगवाया कोरोना से बचाव टीका
एसएसपी ने कर्मचारियों को अपील की कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, और सभी को भीड़ वाले स्थानों पर गश्त के समय मास्क पहनने व दो गज की दूरी सहित कोविड-19 के निर्देशों का पालन जरूर करना चाहिए।
इस मौके पर एसएसपी जगराओं चरणजीत सिंह सोहल ने पुलिस कर्मियाें से अपील की कि प्रत्येक कर्मचारी के लिए कोविड-19 टीकाकरण बहुत जरूरी है, क्योंकि इस बीमारी से सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा करना जरूरी है।