28 दिन के बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी महावीर हृदय रोग अस्पताल में हुआ बिहार का पहला सर्जरी, महावीर हृदय रोग अस्पताल में 28 दिन के बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी की गई है। इतने छोटे बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी का यह बिहार का पहला मामला है। पटना के बालकृष्ण को सांस लेने में तकलीफ थी। उसके हृदय की पलमनरी आर्टरी (बड़ी धमनी) पूरी तरह बंद थी। इस वजह से हृदय से फेफड़े में खून बहुत कम पहुँच पा रहा था। रक्त संचार अवरूद्ध होने से उसका शरीर नीला पड़ गया था। महावीर हृदय रोग अस्पताल में इमरजेन्सी हालत में उसकी ओपन हार्ट सर्जरी की गई। अस्पताल के निदेशक डाॅ किशोर जोशी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम बच्चे को वेंटिलेटर से नवजात बच्चों की आईसीयू यानी नीकू में लाया गया है। उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। हृदय की धमनी का ब्लाॅकेज समाप्त होने के बाद बच्चे का ऑक्सीजन लेवल 95 प्रतिशत हो गया है। ऑपरेशन के पहले बच्चे का ऑक्सीजन लेवल 40 प्रतिशत तक जा पहुंचा था। डॉ किशोर जोशी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय मेडिकल टीम ने बिहार के इस पहले और अनोखे आॅपरेशन को अंजाम दिया। डाॅ जोशी ने बताया कि एक साल से कम उम्र के बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए दिल्ली और अन्य सुदूर शहरों में जाने की मजबूरी अब नहीं रही। महावीर हृदय रोग अस्पताल में छोटे बच्चों से बड़ों तक की सभी तरह की हार्ट सर्जरी की जा रही है।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.