लुधियाना, [शशिकांत मिश्रा] : ढंडारी कलां दिल्ली रोड के खाली प्लाट में महिला का आपत्तिजनक अवस्था में शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव वहां फेंका गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म भी हुआ हो सकता है।
घटना का पता चलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही एडीसीपी क्राइम रुपिंदर कौर भट्टी, एसीपी जशनदीप सिंह गिल, एडीसीपी-2 जसकरन सिंह तेजा सिंह, एसीपी क्राइम मनदीप सिंह, थाना साहनेवाल पुलिस, फारेंसिक लैब टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल मृतका के शव की पहचान नहीं हो पाई है। घटना का पता रविवार सुबह 10 बजे लगा। किसी राहगीर ने ढंडारी कलां स्थित एक खाली प्लाट में महिला का शव देखकर शोर मचाया और लोगों को इकट्ठा किया।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इलाके के लोगो को महिला की पहचान के लिए बुलाया परन्तु पहचान न हो पाया, मौके पर अखिल भारतीय मजदुर कौंसिल के उप प्रधान मो. शहजाद , युवा प्रधान राज सिंह राजपूत, दूधनाथ, नागेंद्र भारतद्वाज,अनिल, राजू एव अन्य लोग मौजूद रहे।
एडीसीपी रुपिंदर कौर ने बताया फिलहाल दुष्कर्म और हत्या के बारे में कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। मृतक महिला कि शव की शिनाख्त कर उसके परिवार को तलाशना पहला काम है, जिसके लिए पुलिस की टीमें विभिन्न एंगल से काम कर रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।