सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का ऑनलाइन मनाया गया वार्षिकोत्सव बच्चों ने पेश किए डांस-योगासन के माध्यम से खुद का चुस्त-दुरुस्त रखने का दिया संदेश.सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अन्वेषणम्’ (वर्ष 2020-21) का रविववार को ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने मनमोहक डांस पेश किया, जिसको कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोगों ने काफी सराहा। बच्चों ने योगासन करके भी दिखलाया और खुद को योग के माध्यम से चुस्त-दुरुस्त रखने का संदेश दिया। बच्चों ने कोरोना से भी बचने की सलाह दी। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसे सभी बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से व शिक्षकगणों की सहायता से जीवंत बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने कोरोना संकटकाल की झांकी भी प्रस्तुत की, जिसे लोगों ने काफी सराहा। कार्यक्रम के द्वारा बच्चो ने कोरोना वारियर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम का थीम ‘‘इवोल्यूशन’’ की आकर्षक झांकी कुछ बच्चों ने ‘‘काता हॉग सियाचिन’’ प्रस्तुत किया। कक्षा 4-5 के बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन एवं कक्षा 7-8 के छात्रा-छात्राओं द्वारा एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें लॉकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में संतुलन के साथ काम करना और सफल होना दिखाया गया। विगत वर्ष ऑनलाइन आयोजित एस.ओ.एफ ओलम्पियाड, कोरोनाफेयर्स, क्रिसेन्डो आदि में सफलता हासिल करनेवाले छात्रा-छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया है। ‘क्रिसेन्डो’ इस विद्यालय की अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता है। इस प्रतिस्पर्धा में भी विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। दिसंबर माह में ‘‘कोरोना केयर प्रतियोगिता’ का विद्यालय द्वारा आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मार्च 2020 से दिसंबर 2020 तक के अपने अनुभव को वीडियो के द्वारा प्रस्तुत किया। इसमें बच्चों को विभिन्न वर्ग के तहत पुरस्कार प्रदान किए गए। स्कूल की निदेशक अनुपम सिंह ने अपने भाषण में विद्यालयों की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी और प्रतिभागियों की खुले दिल से प्रशंसा कर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके पहले निदेशक अनुपम सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शशि वर्मा की रिपोर्ट.