लुधियाना, [निखिल भरद्वाज] : वार्ड 28 ढंडारी खुर्द स्थित प्रेम नगर इलाके में सोमवार सुबह इलाका पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा द्वारा प्रेम नगर इलाके की सीवर लाइन बिछाने का उदघाटन किया गया। इस माैके पर नगर निगम के जेई देविंदर सिंह, डॉक्टर हैप्पी, डा. सुदामा शर्मा, डॉ. अतुल कुमार, कमलेश्वर कुशवाहा, राम सिंह व अभी मिश्रा मौजूद रहे। सीवर लाइन नवीनकरण करवाने में लगभग 27 लाख की लागत खर्च होगा।
इस दौरान इलाका पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने बताया कि प्रेम नगर में सीवरेज की सभी लाइने काफी साल पुरानी हैं। इसकी वजह से लाइन सही तरीके से नहीं चल रही थी, जबकि नगर निगम ने सीवरेज की कई बार सफाई करवाई थी। जेडिंग मशीन, सुपरसेक्शन मशीन भी लगाकर देख ली पर दस दिनों तक लाइनें चलती है और फिर बंद हो जाती है। इस समस्या से इलाके के लोगों को निजात मिलने वाली है। उदघाटन के साथ ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।

प्रेम नगर इलाके की सीवर लाइन बिछाने का किया गया उदघाटन
वहीं जो सीवरेज लाइन बिछाई गई है, उसके साथ-साथ एक दूसरी तरफ से सीवरेज की होदी तैयार करवाई जाएगी। ताकि इलाके के लोगों काे सीवरेज समस्या से निजात मिल सके। प्रेम नगर, एएस केवल दफ़्तर, विशाखा कालोनी के लिए जो सीवरेज लाइनों को उदघाटन हुआ था उसका काम शुरू हो चुका है। लगभग एक महीने तक यह लाइन पूरी तैयार हो जाएगा।