कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /सहरसा के पुर्व विधायक संजीव कुमार झा ने बीजेपी नेतृत्व और शाहनवाज हुसैन को बधाई दी, संजीव झा ने कंट्री इनसाइड न्यूज़ से बात करते हुये बताया की शाहनवाज जी को मंत्री बनाये जाने से सीमांचल और बीजेपी पुरे बिहार में मजबूत होगा. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मंत्रिमंडल गठन के 85 दिनों बाद अब नीतीश मंत्रिमंडल का आज यानी मंगलवार को विस्तार हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित हुआ। राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने आज सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली है। जेडीयू नेता और नालंदा से विधायक श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है। जेडीयू नेता मदन साहनी ने मंत्री पद की शपथ ली है। बीजेपी नेता प्रमोद कुमार ने शपथ ली है। इसके अलावा जेडीयू से संजय झा और लेसी सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कैबिनेट का पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार विस्तार हुआ। विस्तार के साथ कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है।