9 फरवरी IUPAC Global Women’s Breakfast, 2021 के अवसर पर पटना के टी.पी.एस. कॉलेज में एक वेविनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की संयोजक डॉ शशि प्रभा दुबे, विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग ने ग्लोबल वुमेन्स ब्रेक्फास्ट की अवधारणा को स्पष्ट, करते हुए बताया कि यह मूलत: महिला सशक्तिकरण को इंगित करता है । उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण महिलाओं के लिए सबसे अच्छा नाश्ता है। प्राचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सशक्तिकरण विविधता के बारे में बताया ताकि हम सभी एक साथ बढ़ सकें । मुख्य वक्ता डॉ नीलम, वरिष्ठ सलाहकार और चिकित्सा निदेशक, सन्तति फैमिली क्लिनिक और आर्ट सेंटर, अरविंद हॉस्पिटल, पटना ने छात्रों को हाईजीन, सेक्स और टीकाकरण की बुनियादी समझ के बारे में बताया । कार्यक्रम की दूसरी वक्ता डॉ दुर्गेश नंदिनी, संयुक्त निदेशक, डीआरडीओ, नई दिल्ली ने समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि महिलाओं को न केवल उनके परिवार में बल्कि उनके सहकर्मी से उनके कार्यस्थल पर समर्थन की आवश्यकता है । प्रोफेसर श्यामल किशोर, दर्शनशास्त्र विभाग और उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अबू बकर रिजवी ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया । इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी । शास्वत कृष्णा प्रथम, चेतन्या द्वितीय स्थान पर रहीं । अभिषेक और खुशबू तीसरे स्थान पर रहे । सांत्वना पुरस्कार रोहित कुमार को दिया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर रूपम, प्रोफेसर अंजलि, प्रोफेसर कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ सुशोवन पलाधी, डॉ अमरेंद्र द्विवेदी और संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद थे । धन्यपवाद ज्ञापन डॉ देवारती घोष ने किया ।
कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट.