पटना, १० सितम्बर। श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से बुधवार को बेउर स्थित इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च में कम्बलों का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रबंधक कमिटी के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ तथा मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद मोहन झा ने ग़रीबों और संस्थान के कर्मियों के बीच, अमृतसर से भेजे गए ३० भारी कम्बलों का निःशुल्क वितरण किया।डा सुलभ ने इस अवसर पर सरदार ढिल्लन का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार भी प्रकट किया। डा सुलभ ने कहा कि यद्यपि कि मौसम में परिवर्तन हुआ है और ठंढक कम हुई है, फिर भी अभी कुछ दिनों तक वातावरण में नमी बनी रहेगी। यह समय लापरवाह व्यक्तियों के लिए ख़तरनाक हो सकता है। सर्दियों से स्वयं को बचाना, विशेषकर रात में कम्बल का उपयोग आवश्यक है। इस अवसर पर , सरदार मदन सिंह, सरदार सागर सिंह, संस्थान के निबंधक आभास कुमार, प्रशासी पदाधिकारी सूबेदार उपेंद्र सिंह, डा नवनीत झा, प्रो कपिलमुनि दुबे, डा बी के सिन्हा डा संजीत कुमार, प्रो स्नेहा कुमारी तथा डा अबु सुल्तान भी उपस्थित थे।