अयोध्या. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए लगातार दान आ रहा है. उन्होंने बताया कि अभी फ़िलहाल यह बताना मुश्किल है कि कितना दान मिला है, लेकिन लगभग एक हजार करोड़ के आसपास का दान रामलला मंदिर के लिए आ चुका है. चंपत राय ने कहा कि अभी बहुत क्लियर भी होने हैं और कैश भी जमा होना है. उन्होंने बताया कि 1 लाख 50 हजार टोलियां धन संग्रह अभियान में लगी है.अयोध्या पहुंचे चंपत राय ने कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण के निमित्त परिसर में चल रही खुदाई लगभग 16 फुट तक हो चुकी है. जिस लेवल पर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री ने पूजा की थी उस लेवल से 5 मीटर नीचे तक जमीन की खुदाई हो चुकी है. पश्चिम से पूरब दिशा की ओर 400 फीट 250 फीट उत्तर से दक्षिण दिशा की तरफ इतना मलवा और मिट्टी हटाया जाएगा.राम मंदिर निर्माण के लिए तीन करार. चंपत राय ने बताया कि अशोक सिंघल के समय आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा के साथ 1992 में एक अनुबंध किया गया था, उसमें कुछ बिंदु बढ़ाए गए हैं. दूसरा अनुबंध 70 एकड़ में मंदिर का हिस्सा छोड़कर बाकी बचे हुए हिस्सों का डेवलपमेंट है. उसको विकसित करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी के साथ अनुबंध हुआ है. तीसरा अनुबंध बचे हुए हिस्से का आर्किटेक्ट क्या हो? कहां पर बिल्डिंग बनाई जा सकती है और उसका वास्तु शास्त्र कैसा हो, उसका मानचित्र कैसा हो डिटेलिंग का काम है. अनुबंध नोएडा की फार्म डिजाइन एसोसिएट के साथ हुआ है.
सौरभ निगम की रिपोर्ट.