दिन रात काम करने वाले कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। सम्मान में अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट किए.जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ द्वारा आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना जैसी महामारी में दिन रात काम करने वाले कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। सम्मान में अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। यह कार्यक्रम जवाहर भवन के रिसेप्शन हाल में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि मुकुल महान ने किया।महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने कोरोना योद्धाओ को सम्मान देते हुए बताया कि महासंघ लगातार आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मान किया जा रहा है उसी क्रम में आज खाद एवं रसद विभाग, लोक सेवा अधिकरण उत्तर प्रदेश, मलेरिया विभाग ,चिकित्सा शिक्षा, बैंक, पीडब्ल्यूडी ,आदर्श कोषागार, पुलिस, पत्रकार तथा जवाहर भवन के सुरक्षा गार्डों को कोरोना योद्धाओं सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में वित्त नियंत्रक विनोद कुमार, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, संपादक राजीव सिंह अमर उजाला, सुधीर सिंह प्रमुख संवादाता ,श्याम बाबू शुक्ला ,अवनीश कुमार, डॉक्टर आरपी सिंह ,मलेरिया विभाग से अमरेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन शैल कुमारी पांडे, मधु अवस्थी ,किरन ,राम सकल, भोला, दिलीप सोनकर, प्रकाश कपूर ,सोनम पटेल, डॉ प्रभा वर्मा, रश्मि खरे, विनोद चौधरी ,अमित उपाध्याय, वरिष्ठ नागरिक प्रभु दयाल साहू, नमिता मिश्रा ,मोनिसा श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह ,नेहाल अहमद नकवी, पदम बहादुर थापा, अनुराग तिवारी ,रामसेवक सिंह, अनिमेष बाजपेई सहित 90 लोगों का सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य रूप से महासंघ के कर्मचारी नेता राम कुमार धानुक, अमित कुमार शुक्ला , अकील सईद बबलू, विजय श्रीवास्तव, अभय सिंह, अतुल कुमार ,आदि शामिल रहे।
सौरभ निगम की रिपोर्ट.