महावीर हृदय रोग अस्पताल में तीन बच्चों की निःशुल्क हार्ट सर्जरी
नौ महीने के शिवांश की ओपन हार्ट सर्जरी.महावीर हृदय रोग अस्पताल में नौ महीने के शिवांश की ओपन हार्ट सर्जरी की गई है। वह भी निःशुल्क। पटना के शिवांश के हृदय का एक वाल्व नहीं बना था। उसकी यह बीमारी जन्मजात है। इस वजह से हृदय का एक पंप छोटा हो गया है। इसे मेडिकल टर्म में सिंगल वेंट्रिकल कहा जाता है। ऐसी स्थिति में फेफड़ों में खून कम मात्रा में पहुँच पा रहा था। सांस लेने में तकलीफ थी। दिल्ली एम्स से आए हार्ट सर्जन और अस्पताल के निदेशक डॉ किशोर जोशी ने बताया कि सफल ओपन हार्ट सर्जरी के बाद अब बच्चे के हृदय में रक्त प्रवाह सुचारू हो गया है। उसे आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। गुरुवार देर शाम बक्सर से आई डेढ़ साल की अंशिका के हृदय में जन्मजात छेद का सफल ऑपरेशन किया गया। इसी सप्ताह भोजपुर जिले के चार साल के मोहित के हृदय में जन्मजात छेद का सफल ऑपरेशन हुआ। सभी आॅपरेशन निःशुल्क किए गए। राज्य सरकार के चिकित्सा सहायता कोष के अलावा महावीर मंदिर न्यास ने आधा खर्च वहन किया। महावीर मंदिर न्यास की ओर से पटना में पांच अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। इनमें महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर नेत्रालय, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर हृदय रोग अस्पताल और महावीर कैंसर संस्थान शामिल हैं।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.