लुधियाना,[निखिल दुबे] : ढंडारी खुर्द स्थित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल से पास हुए पुराने छात्रों को और अभिभावकों को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल दीपू कुमार सिंह ने इस मौके पर स्कूल की उपलब्धियां गिनाई। एव प्रिंसिपल दीपू कुमार सिंह, कमलेश कुशवाहा ने स्कूल में पहुंचे मुख्य अतिथियो का अभिवादन किया। स्कूल डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल में अभिभावकों और स्कूल के तालमेल के बच्चों की पढ़ाई का नुकसान कम हुआ है।
बता दें कि लॉक डाउन के शुरुआत में जहां स्कूल ने 2 महीने की फीस माफ करके अभिभावकों को राहत पहुंचाई थी। वहीं अभिभावकों ने समय समय पर बाकी पैसों का भुगतान करके स्कूल का सहयोग किया। वही स्कूल कार्यक्रम में ए.एन. मिश्रा, डॉक्टर परमिंदर, अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल के प्रधान चितरंजन कुमार, उप प्रधान मोहम्मद शहजाद, राज सिंह राजपूत, डॉक्टर हैप्पी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
पूर्वांचली नेता एन मिश्रा ने स्कूल को आने वाली गली को बनवाने और सीवरेज को रिपेयर करवाने का वादा किया। बता दें स्कूल वाली गली में सीवरेज जाम होने की वजह से काफी पानी लग गया है, जिस वजह से छात्रों को स्कूल आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्यक्रम के मौके सुभाष गर्ग, राज सिंह राजपूत, सोनू पांडे, रौशन मित्तल और स्कूल की मैनेजमेंट टीम मौजूद रही।