आज पटना जंक्शन स्थित महावीर मन्दिर में सरस्वती पूजन सुबह 9 बजे से आरंभ हुआ। करीब 3 घंटे चले इस पूजन का आयोजन मंदिर के मुख्य पुरोहित पं० जटेश झा के नेतृत्व में पूरे विधि विधान से किया गया। महावीर मन्दिर परिसर में सरस्वती माता की स्थायी प्रतिमा 8 फरवरी 2011 से हीं स्थापित है। आचार्य किशोर कुणाल पूजा में सपरिवार सम्मिलित हुए। पूजक के रूप में पं० भवनाथ झा ने नाममन्त्रों से आहुति दी। उनहोंने इस विषय में बताया कि सरस्वतीसहस्त्रनाम मंत्र में देवी सरस्वती के एक हजार नाम है। आज की पूजा में उन्हीं नामों से आहुति दी गयी है। इसके अलावा भी वसंत पंचमी के अवसर पर पूजा करवाने के लिए भक्तों में विशेष उत्साह रहता है। इस क्रम में आज महावीर मंदिर में 24 सत्यनारायण पूजा एवं 20 रुद्राभिषेक हुए। इसके आलावा एक रुद्राभिषेक अनुष्ठान भी समपन्न हुआ।”
“मां कमला गर्ल्स” हॉस्टल बुद्धा कॉलोनी पटना में छात्राओं के द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया,” मां कमला गर्ल्स हॉस्टल “के निर्देशिका अंजू दुबे के साथ,बैंकिंग की तैयारी कर रही प्रिया श्रीवास्तव, हॉस्टल प्रबंधन की तरफ से सोनी कुमारी ,MBBS की तैयारी कर रही छात्रा – मेघना मौर्य, निशा कुमारी , चांदनी कुमारी सहित अनेक छात्राओं ने पूजा में भाग लिया,
कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट.