साहनेवाल, निखिल दुबे : नगर परिषद उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार स्वर्ण कुमार सोनी ने 227 वोट से साहनेवाल वार्ड नंबर 6 में व्यापक अंतर से जीत दर्ज की है।
शिरोमणि अकाली दल के इस बड़ी जीत पर साहनेवाल से विधायक सह अकाली दल, विधायक दल के नेता सरनजीत सिंह ढिल्लों ने इस शानदार जीत के लिए तमाम मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब में 2022 में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
बता दे स्वर्ण कुमार सोनी ने भी जीत पर तमाम वोटरों का धन्यवाद करते हुए हमेसा वार्ड की तरक्की के लिए आगे रहने और काम करने की बात कही है।
वही शिरोमणि अकाली दल नेता सिमरनजीत सिंह ढिल्लों ने इस मौके पर बताया की उपचुनाव में जीत ये दर्शाता है की 2022 में शिरोमणि अकाली दल की सरकार सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में बनेगी।