राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के टिकट पर दीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी सुशिक्षित व साहसी महिला ” लीना प्रिया ” को पटना महानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । महिलाओं का राजनीति में भागीदारी बढाने के उदेश्य से लीना प्रिया को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । पार्टी में हर स्तर पर समाज के आधी आबादी को आधी भागीदारी सौपने के लिए राष्ट्रीय सहयोग पार्टी वचनवद्ध है , और पटना महानगर अध्यक्ष पद पर लीना प्रिया की नियुक्ति हमारी मुहिम का एक मिसाल है । यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है । विज्ञप्ति के माध्यम से डॉ वर्मा ने कहा है कि पेशे से शिक्षिका लीना प्रिया , रचनात्मक राजनीति को समाज में स्थापित करने हेतु सदैव प्रयासरत रहतीं हैं । डॉ वर्मा ने उन्हें पटना महानगर अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई के साथ ही पार्टी के आदर्शो को जन जन तक पहुँचाने में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है ।
शैलेश तिवारी, वरीय संपादक