प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /दुमका कोषागार से अवैध निकासी का है मामला.बताते चलें की राजद सुप्रीमो पर चारा घोटाला के दुमका कोषागार से अवैध निकासी का मामला है. दुमका कोषागार मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को साथ 7-7 साल की सजा मिली है. लालू प्रसाद चार मामलों में सजायाफ्ता हैं लेकिन तीन केस में पहले ही जमानत मिल गई है.सिर्फ दुमका कोषागार से निकासी मामले में बेल लंबित है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जमानत याचिका पर आज रांची हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। दोनों पक्ष की तरफ से जमानत पर बहस हुई। बहस समाप्त होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत नहीं मिली है। सबकी निगाहें आज झारखंड हाईकोर्ट पर टिकी थी