उत्तर प्रदेश, सौरभ निगम की रिपोर्ट : उन्नाव में दो लड़कियों की मौत के मामले में 19 फरवरी की शाम लखनऊ रेंज की IG लक्ष्मी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया कि पड़ोस के गांव के लड़के ने ही लड़कियों की नशीला पदार्थ खिलाया था। IG ने बताया कि आरोपी युवक को इन तीन में से एक लड़की से प्यार था। प्रस्ताव नकारे जाने से वो खफा था। इसलिए जहर दे दिया।
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के असोहा क्षेत्र में बुआ-भतीजी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर से पर्दा उठ गया है। इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक विनय है, जबकि दूसरा आरोपित नाबालिग है।
पुलिस ने ये भी बताया कि 2 मृतक युवतियों के परिवार को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं जिस युवती का अभी इलाज चल रहा है, उसके इलाज का पूरा खर्च मुख्यमंत्री सहायता कोष वहन करेगा। साथ ही इस युवती के परिवार को भी 2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।पुलिस का कहना है कि पड़ोसी गांव का युवक विनय तीनों किशोरियों में से एक से प्रेम करता था। उसने मोबाइल नंबर मांगा था, लेकिन किशोरी ने मना कर दिया था। इसके बाद बुधवार को विनय ने किशोरी को मिलने बुलाया। वह चिप्स और पानी लेकर अपने एक दोस्त के साथ खेत में पहुंचा। किशोरियां भी चिप्स लेकर पहुंची थींं। पहले सबने मिलकर नमकीन और चिप्स खाए।उसके बाद विनय द्वारा लाया गया पानी पीया। पानी में जहर मिलाया गया था। युवक वह पानी सिर्फ एक किशोरी को पिलाना चाहता था जिससे वह प्रेम करता था, लेकिन तीनों किशोरियों ने जबरन वह पानी पी लिया। इससे दो किशोरियों की मौत हो गई और दूसरी अचेत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है।पूरा मामला क्या था?17 फरवरी को उन्नाव जिले के बबुरहा गांव के असोहा थाना क्षेत्र में तीन लड़कियां खेत में मरणासन्न हालत में मिली थीं। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. वहां दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया. तीसरी की हालत गंभीर बताई गई थी. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि इस पीड़िता के शरीर में हलचल देखी गई है. उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे अहम बताए हैं. उधर, दोनों मृत पीड़िताओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.