कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /कांग्रेस बिहार में करेगी किसानों के समर्थन में बड़े कार्यक्रम,कांग्रेस बिहार में किसानों के समर्थन में कई बड़े कार्यक्रम करेगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे. किसान संवाद यात्रा की दूसरे चरण की शुरुआत बेगुसराय से होगी. कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की किसान संवाद यात्रा का दूसरा चरण 20 जनवरी से शुरू होगा.पहले दिन बेगूसराय से इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. लेकिन, इस यात्रा के पहले भक्त चरण दास ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सुझाव भी दिया. भक्त चरण दास ने कहा कि यह वक्त चुनाव का नहीं है और ना ही टिकट वितरण का है. लिहाजा किसान संवाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ता अपनी नाराजगी और आक्रोश से परहेज करें. भक्त चरण दास ने कहा कि किसानों को लेकर बिहार कांग्रेस राज्य में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिसमें राहुल गांधी समेत केंद्रीय स्तर के कई नेता शरीक होंगे. बिहार में करीब-करीब 15 साल से सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस संगठन को नई धार देने में लगी है. पिछली गलतियों को नजरअंदाज कर पार्टी आगे मजबूत बुनियाद तैयार करना चाहती है. नवनियुक्त बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को पार्टी की बुनियाद मजबूत करने का दायित्व सौंपा गया है. भक्त चरणदास अपनी दूसरी किसान संवाद यात्रा में कभी कांग्रेस के गढ़ रहे बेगूसराय से अपनी पद यात्रा की शुरुआत करेंगे. कृषि बिल पर किसानों के समर्थन के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने में लगे भक्त चरणदास अपनी इस यात्रा के क्रम में सहरसा, खगडिया, मधेपुरा, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, कटिहार, जमुई, शेखपुरा, मुंगेर और नवादा जैसे जिलों में जाएंगे. इन जिलों में चार ऐसे जिले भी हैं, जहां कांग्रेस को दास के विरोध की आशंका है.इन जिलों में मधेपुरा, सहरसा, लखीसराय और बेगूसराय शामिल हैं. इन जिलों में कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता नाराज बताए जा रहे हैं. यही कारण है कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति और संयम बरतने की अपील करते नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का भी पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है.