कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च , बेउर के तत्त्वावधान में रविवार को महावीर कौलोनी स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अस्थि-रोग, स्त्री-रोग, नेत्र-रोग, श्रवण-रोग समेत सभी प्रकार के रोगों की जाँच और उपचार की व्यवस्था की गई थी। शिविर का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित किया,जिसमें साढ़े तीन सौ से अधिक मरीज़ों की स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उन्हें विशेषज्ञ चिकटसकों द्वार आवश्यक परामर्श दिया गया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए, संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने कहा कि उनका संस्थान ग़रीब और असमर्थ रोगियों को उनके द्वार तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य से प्रत्येक सप्ताह विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर महावीर मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव गोविंद वल्लभ शर्मा, उप सचिव मदन कुमार पाठक, सहायक सचिव बालेंदु शर्मा, संस्थान के पंजीयक आभास कुमार और प्रशासी पदाधिकारी सूबेदार उपेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। सुप्रसिद्ध अस्थि-रोग विशेषज्ञ डा सुजीत कुमार, स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा शिखा वर्मा, डा रजनी ठाकुर, प्रो स्नेहा कुमारी, मेडिकल रेडियो टेकनोलौजिस्ट संतोष कुमार सिंह, नेत्र-रोग विशेषज्ञ डा यशु कुमारी, औडियोलौजिस्ट दीपक कुमार, फ़िज़ियोथेरापिस्ट डा आकाश कुमार, डा आदित्य, डा वैभव, डा अवनीश, डा माहेश सिंह भण्डारी, डा सुरुचि कमारी, डा ऐश्वर्या, डा साज़िया, रवि रंजन, आनंद तिवारी, आशीष कुमार,जयश्री, सुप्रिया, आफ़रीन खातून, अमित कुमार सिंह, रणजीत कुमार, नागेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद आदि ने शिविर में अपनी सेवाएँ दी।