कौशलेन्द्र पाराशर / भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. नवंबर के बाद पिछले हफ्ते से देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ फिर ऊपर चढ़ने लग गया है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. रविवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 मिलियन यानी 1.1 करोड़ पार हो गया. इनमें से एक लाख केस बीते 65 दिनों में दर्ज किए गए हैं.भारत में बीते सप्ताह 15 से 21 फरवरी के बीच कोरोना के 1 लाख 990 ताजा मामले दर्ज हुए. पांच सप्ताह के बाद किसी हफ्ते में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. पिछले हफ्ते कोरोना के 77,284 नए मामले सामने आए थे, ऐसे में पिछले हफ्ते के तुलना में इस हफ्ते 31 फीसदी केस बढ़ गए.24 घंटे में मिले 14 हजार 199 नए मरीज.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 14 हजार 199 नए मरीज मिले. इनमें से आधे यानी 7 हजार से ज्यादा मरीज अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं. 24 घंटे में 9 हजार 695 मरीज रिकवर हुए और 83 लोगों की जान गई. मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कोरोना से 1 करोड़ 10 लाख 5 हजार 850 संक्रमित हो चुके हैं.अब तक 1 लाख 56 हजार 385 लोगों की गई जान.कोरोना से अब तक 1 लाख 56 हजार 385 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1 करोड़ 6 लाख 99 हजार 410 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. अभी 1 लाख 50 हजार 55 एक्टिव मरीज हैं.महाराष्ट्र में कोरोना केस में इस हफ्ते 81 फीसदी की वृद्धि, सबसे ज्यादा कोरोना मामले महाराष्ट्र में बढ़े, जहां इस हफ्ते 81 फीसदी की वृद्धि देखी गई. वहीं, भारत में पिछले हफ्ते तक औसतन (7 दिन के लिए) कोरोना मामलों की संख्या 11,430 थी जो इस हफ्ते के आंकड़ों के बाद बढ़कर 12,770 हो गया. हालांकि, हफ्ते दर हफ्ते होने वाली मौतों के आंकड़ों में स्थिरता देखी गई है. इस हफ्ते कोरोना से मरने वाली की संख्या 660 रही जो कि पिछले हफ्ते के मुकाबले 10 ज्यादा है.केरल-पंजाब ने भी बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘देश कोविड-19 के कुल इलाज करा रहे मरीजों में 74 प्रतिशत से अधिक केरल और महाराष्ट्र में हैं. बाद में, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़े हैं. पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी प्रतिदिन के मामलों में वृद्धि देखी गई है. केरल में पिछले 4 हफ्तों में औसत साप्ताहिक मामले 42,000 से 34,800 के बीच रहे हैं.टेस्टिंग में गिरावट, पूरे देश में हर दिन होने वाली टेस्टिंग में पिछले एक महीने में 5 लाख की गिरावट दर्ज की गई है. दिसंबर तक जहां, हर दिन 11 लाख के करीब लोगों की जांच होती थी, वहां अब औसतन 6 लाख लोगों का टेस्ट हो रहा है. राज्यों में कोरोना केस बढ़ने का एक बड़ा कारण टेस्टिंग की संख्या कम करना भी है. अब फिर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन सभी 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को चिट्ठी लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है.भारत फिर से 15 देशों की लिस्ट में शामिल.बढ़ते मामलों की वजह से भारत एक बार फिर दुनिया के उन 15 देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. मतलब ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है, बाकी या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनकी मौत हो गई है. भारत इस सूची में 15वें नंबर पर आ गया है. 30 जनवरी को पुर्तगाल, इंडोनेशिया और आयरलैंड को पीछे छोड़ते हुए 17वें नंबर पर पहुंच गया था.
“CIN NEWS”का देशवासियों से अपील, “मास्क लगायें -सुरक्षित रहें “देश में फिर लौट रहा कोरोना, बढ़ते मामलों की वजह से भारत एक बार फिर दुनिया के उन 15 देशों की सूची में शामिल हो गया
-
Next
उड़ीसा ब्यूरो /इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ लॉ (आई.आई.एल.) की नींव पट्टिका का अनावरण भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, “माननीय न्यायमूर्ति श्री उदय उमेश ललित”, “माननीय न्यायाधीश श्री भूषण रामकृष्ण गवई “और माननीय न्यायमूर्ति “श्री वी. रामासुब्रमण्यम “के कर-कमलों से हुआ, सांसद ” प्रो. अच्युत सामंत” ने किया स्वागत