लुधियाना, शशिकांत मिश्रा : Coronavirus Update लुधियाना में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकडऩे लगा है। मंगलवार को लुधियाना जिले में कोरोना के 104 मामले सामने आए। इसमें डीएमसी हॉस्पिटल के दो स्टाफ नर्स, दो पुलिस मुलाजिम सहित 86 मामले जिले से संबंधित रहे, जबकि 18 मामले अन्य जिलों के रहे।
छह दिसंबर के बाद पहली बार 24 घंटे में इतने मामले सामने आए हैं। ऐसे में ये ताजा आंकड़े डराने वाले हैं। दूसरी तरफ तीन कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिसमें से दो जिले से संबंधित रहे।
Chaired a high-level meeting to review #Covid19. Urge all to wear masks & maintain social distancing. From 1st March indoor gatherings will be restricted to 100 & outdoor to 200. If needed DCs can impose night curfew. Nodal teachers will enforce safety protocols among students. pic.twitter.com/Lt2kbuOJ8m
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 23, 2021
नए दिशा निर्देश के अनुसार मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी रेस्टोरेंट्स व मैरिज पैलेस को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। सिनेमा हाल में भी लोगों की मौजूदगी को सीमित करने के लिए कहा गया है।
एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनडोर में 100 व आउटडोर में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो पाएगी। यह फैसला एक मार्च से लागू होगा। बता दे मुख्यमंत्री ने जरुरत पड़ने पर रात्री कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए है।