प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट / चुनाव आयोग ने 5राज्यों के चुनाव की घोषणा कर दी. बंगाल , असम, तमिलनाडु , पुडुचेरी ,केरल में चुनावों की घोषणा-बंगाल में 8 चरणों मे चुनाव होगा..पिछली दफ़े 7 चरणों मे हुये थे चुनाव..27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल ,10 अप्रैल, 17 अप्रैल , 22 अप्रैल , 26 अप्रैल , 29 अप्रैल..2 मई को आयेगा फैसला..पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव-27 मार्च-1 अप्रैल-6 अप्रैल-10 अप्रैल-17 अप्रैल-22 अप्रैल-26 अप्रैल-29 अप्रैलवोटों की गिनती-2 मई.असम – मतदान – 3 फेज में फेज 1 – 47 सीट – वोट – 27 मार्चफेज 2 – 39 सीट – वोट – 1 अप्रैल. फेज 3 – 40 सीट – वोट – 6 अप्रैल, वोटों की गिनती – 2 मईतमिलनाडु में मतदान 1 फेज में , वोट 6 अप्रैल को डाले जाएंगे. पुद्दुचेरी में भी 6 अप्रैल को मतदानवोटों की गिनती – 2 मई को होगी, अजय नायक बंगाल चुनाव की निगरानी करेंगे.