देहरादून, निखिल दुबे : उत्तराखंड विधानसभा में 1 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज गैरसैंण पहुंचेंगे। उत्तराखंड सरकार ने नेक्स्ट फाइनेंशियल इयर के लिए 56 हजार 900 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है।
उत्तराखंड सरकार का बजट 1 मार्च से 10 मार्च तक गैरसैंण विधानसभा सत्र में पेश किया जाना है।
4 मार्च को सीएम रावत राज्य का बजट पेश करेंगे। उत्तराखंड का मौजूद बजट 50 हजार करोड़ के करीब था। इस साल इसे साठ हजार करोड़ के करीब किए जाने का फैसला लिया गया है। बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा आवंटन होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इसके लिए आज ही गैरसैंण पहुंच रहे हैं।
विधानसभा में सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी। बैठक में राज्यपाल के बजट अभिभाषण को मंजूरी का प्रस्ताव लाया गया। जिस पर कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई। गैरसैंण में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।