शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /मानव शरीर शाकाहार के लिए ही अनुकूल : डाॅ पांडेयकेंद्रीय आवासीय परिसर में खुला सुधा मिल्क पार्लर, मानव शरीर शाकाहार के लिए ही अनुकूल है। मनुष्य की दांतें, आंत और अन्य अंग मांसाहार के लिए उपयुक्त नहीं हैं। मांसाहारी जानवर जीभ से पानी पीते हैं। लेकिन मनुष्य ऐसा नहीं कर सकता। मानस मर्मज्ञ डॉ उपेंद्र नाथ पांडेय ने दीघा स्थित केंद्रीय आवासीय परिसर में सुधा मिल्क पार्लर और फ्रूट-वेजिटेबल शाॅप का उद्घाटन करते हुए ये बातें कही। इस मौके पर पटना डेयरी प्रोजेक्ट के वरीय प्रबंधक अरविंद कुमार और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक संपदा पदाधिकारी मदन मोहन बैठा भी मौजूद थे।मानव जीवन में शाकाहार का महत्व विषयक परिचर्चा में डॉ उपेंद्र नाथ पांडेय ने रामायण के प्रसंग उद्धृत किए। उन्होंने कहा कि शाकाहारी हनुमान अतुलित बलशाली थे। सीता माता की खोज में जाने से पहले उन्होंने वानरों को कन्द-मूल, फल खाने की हिदायत दी थी। इस अवसर पर चावल विकास निदेशालय के निदेशक डाॅ वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के पदाधिकारी और परिसर निवासी मौजूद थे।