शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /महावीर आरोग्य संस्थान में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने लिया कोविड टीका, महावीर आरोग्य संस्थान में बुधवार को कई बड़े अधिकारियों ने कोविड का टीका लिया। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी अपनी पत्नी कौमूदी त्रिवेदी के साथ पहुँचे। पोर्टल पर निबंधन और ओटीपी सत्यापन के बाद अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे पहले उनकी पत्नी और फिर उन्हें कोविशिल्ड का टीका लगा। उनके बाद वरिष्ठ रेलवे अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने भी कोविड की पहली डोज ली। महावीर आरोग्य संस्थान के महानिदेशक डॉ एस सी मिश्रा ने बुधवार को कोविड की दूसरी डोज ली। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के सपत्नी अस्पताल पहुंचने पर महानिदेशक डॉ मिश्रा और अपर निदेशक डाॅ डीके रमन ने पुष्पगुच्छ और नैवेद्यम भेंट कर स्वागत किया। महानिदेशक ने रेल महाप्रबंधक को महावीर आरोग्य संस्थान समेत महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सकीय व्यवस्थाओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। रेल महाप्रबंधक ने अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं विशेषकर सभी मरीजों को निःशुल्क भोजन और नाश्ता मिलने की जानकारी पाकर प्रसन्नता जाहिर की। इसके पूर्व बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के अग्रवाल, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी और पीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉ एस एन पी सिन्हा, प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ मंगतू राम, पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के पूर्व हेड डॉ आरकेपी सिन्हा, महावीर आरोग्य संस्थान के अपर निदेशक डाॅ डीके रमन समेत बीस गणमान्य लोगों ने महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड की दूसरी डोज ली। इन सभी ने एक फरवरी को कोविड की पहली डोज ली थी। बुधवार को महावीर आरोग्य संस्थान में कुल एक सौ लोगों ने कोविड टीका लिया।