सौरभ निगम की रिपोर्ट /बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए महिला उत्पीड़न के मामलों में सरकार पर असंवेदनशील और लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया. मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा ’ उत्तर प्रदेश में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, लेकिन खासकर दलित और महिला उत्पीड़न एवं असुरक्षा की आए दिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिन्ता है. ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशीलता व लापरवाही अति-दुःखद है.उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा ’हाथरस में दलित उत्पीड़न व पिता की हत्या तथा गुजरात में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की निर्मम हत्या यह साबित करती है कि कांग्रेस पार्टी की तरह भाजपा सरकार में भी दलितों, शोषितों और महिलाओं आदि की जान तथा आत्म सम्मान कतई सुरक्षित नहीं है. सरकार इस ओर तुरन्त ध्यान दे.’CM योगी ने हत्यारोपियों के खिलाफ NSA लगाने के निर्देश दिए हैंबता दें कि मंगलवार को हाथरस जिले में आलू की खुदाई करवा रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक ढाई साल पहले घर में घुसकर हत्यारोपियों ने मृतक की बेटी से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. बताया जा रहा है कि इसी से नाराज दबंगों ने सोमवार को इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. बेटी ने चार नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उधर, घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए हत्यारोपियों के खिलाफ NSA लगाने के निर्देश दिए हैं.