प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वे कोरोना वैक्सीन तब लगवाएंगे जब उनके पार्टी की सरकार प्रदेश में आएगी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर प्रदेशवासियों को फ्री में टीका लगेगा. अखिलेश यादव ने ये बात कही. अखिलेश यादव ने अपने इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में न सिर्फ योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी की रणनीति को भी साझा किया.अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका विजन अब टेलीविजन है. वह आंकड़े कहां से लाते हैं आप समझ सकते हैं. अखिलेश यादव ने “साइकिल की सवारी किस पर भारी” टाइटल पर उन्होंने कहा कि आपने शानदार नाम चुना, क्योंकि जिस तरह से डीजल और पेट्रोल महंगा हो रहा है, उससे हालात खराब है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो लोगों को साइकिल पर ही भरोसा करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से सरकार ने समाजवादी पार्टी के काम का उद्घाटन गठन किया है. सरकार अब तो समाजवादी पार्टी सरकार के एमओयू का उद्घाटन कर रही है. यह सरकार कई सालों से नाम बदल रही है.कोरोना काल में मैनेजमेंट पर उठाए सवाल.अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सरकार ने फर्जी इन्वेस्टमेंट दिखाया है. कोरोना काल के अच्छे मैनेजमेंट की जो बात कहते हैं आप, तो मेरठ को क्यों भूल जाते हैं? मेरठ में कोरोना के सैंपल बंदर लेकर भाग गया. क्वारंटाइन सेंटर में एक बच्चे की सर्प दंश से मौत हो गई. गुजरता महाराष्ट्र से सैंकड़ों लोग पैदल चलकर आए. सरकार ने इनके लिए क्या किया? कितने लोगों की नौकरी चली गई, सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती हो गई. क्या ये सब बातें डब्लूएचओ को पता है. उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि हम स्वास्थ्य के पैरामीटर में कहां है. करोना काल को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. क्या सरकार बताएगी कि माननीय मंत्रियों की जान कैसे चली गई? विधायकों की जान कैसे गई?डेढ़ करोड़ रोजगार देने की लिस्ट जारी करे सरकार. अखिलेश यादव ने योगी सरकार के डेढ़ करोड़ रोजगार देने पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों के रोजगार गए और कहते हैं कि हमने डेढ़ करोड़ लोगों को नौकरी दे दिया. सरकार आंकड़े देने को तैयार नहीं है. सरकार ज़िला के हिसाब से आंकड़ा जारी करे. समाजवादी पार्टी की सरकार के काम का फीता काटना और सपा के काम को आगे बढ़ाना ही बीजेपी का काम है.उपचुनाव में बीजेपी की जीत नहीं, सरकारी जीत उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर अखिलेश ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की जीत नहीं थी, बल्कि सरकारी जीत थी. सरकार ने लोगों को डराया। एम्बुलेंस लगाकर कहा कि वोट दिया तो कोरोना संक्रमित बताकर क्वारंटाइन सेंटर में बंद कर देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कहता हूं कि चुनाव में अगर मैं ईवीएम से जीत भी जाऊं, लेकिन वोट बैलेट पेपर से पड़ना चाहिए। सरकार क्यों नहीं ऑप्शन दे देती कि जिसे बैलट से वोट डालना है वो बैलट से डाले और जिसे ईवीएम से डालना है वो ईवीएम से डाले। इसमें दिक्कत कहां है. अमेरिका जैसे देश में बैलट पेपर से मतदान होता है.लाल टोपी का जवाब काले टोपी से दिया, टोपी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है.लाल टोपी राम मनोहर लोहिया से लेकर नेता जी ने पहना है. लाल कलर इमोशन का रंग है. अखिलेश ने कहा कि काले दिलवालों की काली टोपी होती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका सत्ता के बराबर ही है, लेकिन इनको विपक्ष की परवाह नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि आतंकवादी शब्द बीजेपी का है. ये लोग किसान को आतंकवादी कहते हैं. अगर वो बदलाव चाहते है तो उनको सबसे पहले उस शख्स को बदलना चाहिए जिसको वो आईने में देखते हैं.चाचा शिवपाल के लिए कही ये बात. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा छोटे दलों को लेकर चल रही है.शिवपाल यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो चाचा हैं, चाचा ही रहेंगे. दलों के साथ हम समझौता करेंगे, चाचा को छोड़ दीजिए. असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब वह पहली बार जीत कर के आए थे तो मेरे बगल में बैठे थे, वह अच्छे लगते थे, लेकिन अब पता नहीं किस से मिल गए हैं. अखिलेश यादव ने गठबंधन के सवाल में कहा की मौजूदा समय में उनकी पार्टी का राष्ट्रीय लोक दल व महान दल के साथ गठबंधन है. और भी कई छोटे दाल हैं, जिनसे बात चल रही है. कांग्रेस के लिए उन्होंने कहा कि पार्टी बीजेपी के रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस को अभी और मेहनत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बड़े दलों के साथ कोई समझौता नहीं होगा. सिद्धांत के हिसाब से कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं.आजम खान के लिए कही ये बात. आजम खान पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर उन्हें फंसाया। देश में किसी पर भी इतने मुक़दमे नहीं है. आज़म खान को साजिश के तहत फंसाया गया है. मैं और समाजवादी पार्टी आज़म खान के साथ हैं.राकेश टिकैत को बताया बहादुर पिता का बेटा, किसानों के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना विपक्ष की सहमति से तीनों काले कानून पास करवाए. आज किसान सड़कों पर है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही हैं. अखिलेश यादव ने पूछा की किसानों का भुगतान क्यों नहीं हुआ? किसानों का 10 हज़ार करोड़ बकाया है. दुनिया भर के सारे देश अपने किसानों को सपोर्ट करते हैं. भारतीय जनता पार्टी लागत पर दुगुना पैसा देने की बात कह रही थी. उसका क्या हुआ? राकेश टिकैत जी कोई आज के नेता नहीं है. मैंने उनको फोन पर कहा कि आप बहादुर पिता के बहादुर बेटे हैं.पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को समर्थन. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ममता बनर्जी को समर्थन दे रही है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा जी टीएमसी के लिए प्रचार करेंगे. ममता बनर्जी की जीत सपा की जीत होगी.यूपी में हो रहे फेक एनकाउंटर.अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर फेक एनकाउंटर हो रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल जाकर मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की बात करते हैं और यूपी के हाथरस में क्या हुआ. एक बेटी के सामने पिता की हत्या हो गई और सरकार कह रही है कि वह सपा का कार्यकर्ता है. लेकिन वह बीजेपी का कार्यकर्ता है. अपराधी का एनकाउंटर हो रहा है तो इनसे बड़ा अपराधी कौन है. नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन से सबसे ज्यादा नोटिस उत्तर प्रदेश को मिली है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हुई है.