प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /निर्देशक अनुराग कश्यप, विकास बहल और तापसी पन्नू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, इनके घर आयकर विभाग का आज छापा पड़ा है। बता दें कि घंटों की छापामारी के बाद आयकर विभाग के अधिकारी अनुराग के घर से जाते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं न्यूज एंजेसी एएनआई ने अपनी सोशल नेटवर्किंग पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे दी है। खबरों के अनुसार यह छापामारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित बतायी जा रही है और अनुराग कश्यप फैंटम फिल्म्स के को-प्रमोटर हैं।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर चोरी की जांच के सिलसिले में मुंबई और पुणे में करीब 20 स्थानों पर छापा मारा गया है। अधिकारियों ने तो यह भी बताया है कि पन्नू से संबंधित व्यवसायों के परिसरों और विकास बहल समेत फैंटम फिल्म्स के अन्य प्रमोटरों से जुड़े परिसरों पर भी तलाशी ली गई है। और तो और इन सितारों के खिलाफ कथित तौर पर बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का मामला है। इसी सिलसिले में इन लोगों के मुंबई और यहां से बाहरी ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।
बताते चलें कि इस छापामारी में अभी और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू खूब एक्टिव रहते हैं। इन दोनों ने साथ मिलकर ‘सांड की आंख’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्में भी बनायी है।
