लुधियाना, निखिल दुबे : पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) लुधियाना में कोरोना वायरस संकट के चलते किसान मेला इस बार भी ऑनलाइन होगा। पीएयू प्रशासन की ओर से पांच व छह अप्रैल को वर्चुअल किसान मेला आयोजित किया जाएगा। पिछले साल सितंबर में भी वचरुअल किसान मेला आयोजित किया गया था।
पीएयू अधिकारियों का दावा है कि तब आनलाइन मेले में करीब दो लाख से अधिक किसान शामिल हुए थे। ऐसे में इस बार भी आनलाइन किसान मेले का निर्णय लिया गया है।
बता दे किसान फार्म इनपुट एप को डाउनलोड करके पीएयू के बीज केंद्रों से जुड़कर किसान अपनी जरूरत के मुताबिक अलग अलग फसलों के बीज की बुकिंग करवा सकते हैं। एप पर पूरी जानकारी होगी कि किस बीज केंद्र पर कौन सा बीज है, और उसकी कीमत क्या है। इस एप में पूरे पंजाब के बीज केंद्रों का ब्यौरा दिया गया है।
किसानों को बीज की बुकिंग करवाने के बाद स्टोर पर जाना होगा। पीएयू के डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डा.जसकरण माहल ने कहा कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में एकाएक कोरोना मामलों के बढ़ने के बाद सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन को देखते हुए अब आनलाइन मेले का निर्णय लिया। मेले को लेकर सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियां पूरा कर रहे हैं।