टीकाकरण में भाग लेकर देश की सुरक्षा में बनें भागीदार :भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ ज़ंग में प्रदेश की एनडीए सरकार ने मिसाल कायम की है। श्री सिंह ने आज यहां कहा कि राज्य की जनता ने भी कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर सरकार का हर कदम पर साथ दिया। इसके लिए बिहार की जनता धन्यवाद का पात्र है। वैक्सीन आ जाने के बाद अब कोरोना को मार भगाने की अंतिम लड़ाई शुरू हो चुकी है। इस लड़ाई में भी बिहार सबसे आगे है। इसका श्रेय बिहार की जनता को है। बिहार के लोग उत्साह के साथ टीकाकरण में भाग ले रहे हैं। क्योंकि जनता को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पर पूरा भरोसा है।श्री सिंह ने कहा कि टीका लगवाने में डर जैसी कोई बात ही नहीं है। इसलिए टीका लगवाने का क्रम टूटना नहीं चाहिए, जब तक कोरोना अपना बोरिया- बिस्तर समेट कर चला नहीं जाता। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अभी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से ज्यादा आयु वाले एवं 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। टीका के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन लेकर कोरोना से देश की सुरक्षा में भागीदार बनें।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /