कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुकेश साहनी मंत्री की जगह उनके भाई पहुंच गए सरकारी कार्यक्रम में,दो दिन पहले हाजीपुर में पशुपालन विभाग के कार्यक्रम में मंत्री मुकेश सहनी की जगह उनके भाई सरकारी गाड़ी से कार्यक्रम में पहुंचे और विभाग की तरफ से आयोजित प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बने थे। मीडिया में खबर आने के बाद विपक्षी नेताओं ने सदन में हंगामा किया। इसके बाद खुद सीएम नीतीश सामने आये और कहा कि इस तरह की बात अचंभित करने वाली है। वीआईपी प्रमुख ने इस दौरान हाजीपुर मामले के लेकर विपक्ष के सवालों को हंसकर टालते हुए कहा कि इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बिहार के विकास को लेकर बढ़िया काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने बिहार में मत्स्य उत्पादन को लेकर कहा कि इसमें काफी सुधार नजर आ रहा है। आनेवाले सालों में हम मछली उत्पादन में अग्रणी राज्यों में शुमार होंगे। हाजीपुर मामले को लेकर चौतरफा घिरे बिहार पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश शहनी ने कहा है कि विपक्ष ऐसे ही मामलों को उठाते रहता है हम सदन जा रहे विपक्ष के आरोपो का वही देंगे जवाब। बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मुकेश सैनी पहुंचे बिहार विधानसभा वहीं मीडिया कर्मी ने जब सवाल किया तो भागते नजर आए लेकिन जब मीडिया के लगातार सवाल पूछे जाने के बाद में मुकेश ने कहा कि देखते हैं किसमें कितना है दम।