डॉ. संजीव सिंह की रिपोर्ट /स्वदेशी जागरण मंच ने आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण के लिए चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया है। जिसका उद्देश्य है स्वाबलंबी जिला आत्मनिर्भर भारत। इस कार्यक्रम को गति देने के लिए शुक्रवार को बेगूसराय के विकास विद्यालय सभागार में स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर बिहार प्रांत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय सह संयोजक माननीय अरुण ओझा, राष्ट्रीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख वंदेशंकर सिंह, क्षेत्र संयोजक सचिन्द्र वरियार, प्रांत समरसता प्रमुख अमरेन्द्र प्रसाद सिंह लल्लू बाबू, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख संजीव कुमार सिंह एवं प्रांत संयोजक विजय सिंह ने संगठन के आगामी गतिविधियों से रूबरू कराया। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच संस्था नहीं एक जन आंदोलनकारी आर्थिक संगठन है जो स्वदेशी उद्योगों एवं संस्कृति के विकास के लिए जनता में जागरूकता पैदा करता है। एक आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण, भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना, प्राकृतिक संपदा का संरक्षण तथा सभी क्षेत्रों एवं सभी समाजों का संतुलित विकास करना है। इसके लिए भूमि सम्पोषण और स्वाबलंबी जिला आत्मनिर्भर भारत अभियान जोर-शोर से चलाना है। हम गांव की ओर चलेंगे और गांव गांव जाकर जमीन की खत्म हो रही उर्वरा शक्ति को पुनः वापस लाने की दिशा में लोगों को जागरूक करेंगे। बैठक में प्रत्येक वर्ष देशभर में होने वाले छह राष्ट्रीय विचार वर्ग पर चर्चा करते हुए आगामी जुलाई-अगस्त में बेगूसराय में एक राष्ट्रीय विचार बन वर्ग आयोजित करने पर सहमति बनी। जिसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम और सिक्किम के प्रतिनिधि भाग लेंगे। हम विचार परिवार तथा स्वदेशी को बढ़ावा देने वाली तमाम संघ-संगठनों को साथ लेकर इस दिशा में काम करेंगे। बैठक में भाव जागरण, सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध संघर्ष करने, प्रत्येक माह विचार वलय, कोष संग्रह, प्रवास तथा पंचायत स्तर तक कमेटी बनाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, बेगूसराय विभाग संयोजक रामशंकर हिन्दवाणी, जिला संयोजक रामशंकर झा, सह जिला संयोजक विनोद कुमार, जिला प्रचारक जिवेश कुमार एवं जिला समरसता प्रमुख प्रेमशंकर सहित उत्तर बिहार के 15 जिलों के जिला संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित हुए