शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /मंडल रेल प्रबंधक अवार्ड से सुमित कुमार सिंह हुए सम्मानित,मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर, द्वारा रेल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने एवं सभी को उच्च कोटि के कार्य निष्पादन के लिए प्रेरित करने के लिए 65 वें रेल सप्ताह समारोह में विशिष्ट कार्यशैली और समर्पित भाव से काम करने वाले रेलकर्मियों को मेडल, प्रशस्ति -पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।इसी कड़ी में श्री सुमित कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक ( वाणिज्य ) सोनपुर कार्यालय में कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ एवं प्रतिभाशाली जो अपने विभागीय कार्य के अलावे सोनपुर मंडल का अधिकारिक ट्वीटर, फेसबुक, यात्री सुविधा के मद में हेल्प डेस्क एवं जनसंपर्क के कार्यों को कठिन परिस्थतियों में भी अल्प समय में अपने मुसतैदी एवं तत्परता से निर्वाहन करते है। इनकी कार्यदक्षता को देखते हुए प्रोत्साहन स्वरूप मंडल रेल प्रबंधक स्तर का रेलवे पुरस्कार प्रदान किया गया ।
