प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /आज होटल अरोमा सेक्टर 22 , चंडीगढ़ में गुजरात पर्यटन एवं भारत पर्यटन दिल्ली की संयुक्त रूप से एक ट्रैवल एवं टूरिज्म मीट का आयोजन किया गया! इस मीटिंग में गुजरात पर्यटन के पदाधिकारी एवं आयटो चंडीगढ़ चैप्टर चेयरमैन, टाय चंडीगढ़ चैप्टर चेयरमैन एवं टूर एंड ट्रेवल और होटल से जुड़े लोगों ने भाग लिया !गुजरात टूरिज्म के अधिकारी अजीत कुमार शर्मा जी ने बताया कि गुजरात टूरिज्म बहुत अच्छा काम कर रहा है और वह विभिन्न राज्यों में जाकर गुजरात राज्य को प्रमोट कर रहा है ! उन्होंने बताया कि गुजरात टूरिज्म की मेहनत स्वरूप गुजरात में जाने वाले टूरिस्ट की गिनती में बढ़ावा हुआ है !उनके साथ-साथ गुजरात टूरिज्म के दिल्ली ऑफिस से संदीप कुमार जी ने गुजरात के बारे में लोगों को जानकारी दी और बताया कि केवड़िया में स्थापित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुका है और लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है! इस उपलक्ष पर टूरिज्म से संबंधित टूर ऑपरेटर्स के सुझावों को सुना गया! इस मौके पर भारत पर्यटन के अधिकारी अवनीश मिश्रा जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने सब लोगों का धन्यवाद किया और लोगों को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वरा भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की ! इस उपलक्ष पर अरोमा होटल के सीईओ मनमोहन सिंह कोहली, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के चेयरमैन राज सिंह सिद्धू , ट्रैवल ट्रेड रिपोर्टर एचसी गेडा ,कर्नल मनोज मल्होत्रा व यूथ क्लब के प्रेजिडेंट श्री वरुण चड्डा मौजूद रहे.