शैलेश तिवारी वरीय संपादक /पटना, 6 मार्च. सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार के तत्वावधान में 13 मार्च को शहर के कालिदास रंगालय में संध्या 6:30 बजे से विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित प्रसिद्ध नाटक सखाराम बाइंडर का हिंदी रूपांतरण बाइंडर प्रस्तुत किया जाएगा । संस्था की सचिव डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने बताया कि बेंगलुरु का थिएटर ग्रुप थिएटर ऑफ़ योर ओन के कलाकारों द्वारा यह मंचन किया जाएगा । थिएटर ऑफ योर ओन के संस्थापक सरबजीत सिंह द्वारा ही इस नाटक का निर्देशन किया गया है । 1972 में रचित यह नाटक स्त्री-पुरुष संबंधों को नई दृष्टि से देखता है । सफेद चेहरों के पीछे छुपी कालितिमा को बेहद ही असभ्य और असंस्कृत परिवेश में देखने की कोशिश नाटक में की गई है जो सामाजिक दोगलेपन पर व्यंगात्मक प्रहार करती है । नाटक में ध्वनि रंग परिवेश वेशभूषा अदाकारी और प्रकाश व्यवस्था का समागम देखने को मिलेगा । नाटक में 18 वर्ष से कम आयु के लोगों का प्रवेश निषिद्ध होगा ।