लुधियाना, शशिकांत मिश्रा : पुलिस ने शहर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शनिवार सुबह छापा मारा। इस दौरान पहले से जमानत पर चल रही गिरोह की सरगना महिला, 10 लड़कियों समेत 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त महिला कोविड के दौरान जरूरतमंद बेरोजगार लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में धकेलती थी। देह व्यापार में शामिल ये लड़कियांं नेपाल, केरल, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और अमृतसर की रहने वाली हैं।
लुधियाना पुलिस की तरफ से इस घटना के जांच की नेतृत्व एडीसीपी लुधियाना रूपिंदर कौर सरां ने की। एडीसीपी ने बताया बताया कि आरोपितों के पास पाबंदीशुदा नशीले पदार्थों ईटीजोलम और एसकीटलोपरम ऑकज़लेट की गोलियां बरामद की गई हैं, जिनको डॉक्टर की इजाज़त के बगैर इस्तेमाल करने पर पाबंदी है। सप्लाई को स्रोत पता लगाने के लिए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने एडीसीपी लुधियाना-4 रुपिन्दर कौर सरां के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी। इस टीम में थाना टिब्बा एसएचओ मुहम्मद जमील शामिल थे। इस मामले में थाना टिब्बा में इमोरल ट्रैफिक प्रीवेंशन एक्ट 1956 की धारा 3, 4 और 5 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 46 दर्ज किया गया है।
एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां ने बताया कि आरोपित द्वारा चलाए जा रहे देह व्यापार की गतिविधियों के बारे में एक सूचना मिली थी और उसकी हरकतों पर नजर रखी जा रही थी। मुख्य आरोपित की पहचान मनजीत कौर उर्फ पम्मी आंटी के तौर पर हुई है जो गली नंबर 10 न्यू सुभाष नगर की निवासी है।
उसे साल 2018 में थाना जोधेवाल में दर्ज इसी तरह के एक अन्य केस में गिरफ्तार भी किया गया था।