उमर फारुख की रिपोर्ट /पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 5उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. अरुण सिंह ने बताया कि शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगे.भाजपा ने बाघमुंडी सीट को गठबंधन की सहयोगी पार्टी आजसू के लिए खाली रखा है. वहीं बीजेपी ने मोयना से पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा वहीं डेबरा से पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के चुनावों के लिए 57 उम्मीदवारों की ये सूची जारी की है. 57 प्रत्याशियों में से छह महिला प्रत्याशी हैं.