डॉ. संजीव सिंह की रिपोर्ट /स्वदेशी जागरण मंच रोहतास विभाग की बैठक औरंगाबाद में हुई ।इस बैठक में विभाग संयोजक श्री धर्मेंद्र जी,प्रान्तीय सदस्य श्री सौरभ जी,जिला संयोजक श्री अनन्त जी एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्ता भाग लिए ।बैठक मेंश्री संजय सज्जन जी के द्वारा प्रान्त संयोजक यदुनन्दन जी कोअंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।आज की बैठक में राजीव जी को जिला सम्पर्क प्रमुख के रुप में घोषणा की गई ।
आज की बैठक में सौरभ जी के द्वारा रोजगार सृजन एवं भारतीय अर्थव्यवस्था मेंविनिवेश एवं संगठनात्मक विषय परप्रकाश डाला गया । साथ ही इनके द्वारा जैविक खेती करनेवाले एवं आधुनिक खेती करनेवाले लोगों को सम्मानित करने ,औरंगाबाद में स्वदेशी मेला लगाने पर सुझाव रखे ।वरीय कार्य कर्ता संजय सज्जन सिंह के द्वारा औरंगाबाद में प्रान्तीय सम्मेलन करने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी उपस्थित लोगों ने सहमति दी ।प्रान्तीय संयोजक श्री यदुनन्दन जी के द्वारा आगामी निम्नलिखित कार्यक्रमों के बारे लोगों को बताए ।
(क)भूमि सम्पोषण अभियान के अन्तरर्गत रासायनिक खेती केजगह जैविक खेती करने पर बल देना ।
(ख) कृषि से जुड़े छोटे उद्दोगों को बढाबा देना ।
(ग)प्रान्त एवं जिला स्तर पर दो दो कार्य कर्ताओं का चयन करना (जिसमें एककृषिस्नातक/ स्नातकोत्तर एवं एक संगठनात्मक सोच वाले व्यक्ति का चयन करना है ।)
(घ) स्वदेशी जागरण मंच का केन्द्रीय कार्यालय के भवन निर्माण हेतु धनसंग्रह करना ।अन्त में धन्यवाद के साथ बैठक की कार्य वाही समाप्त की गई