निखिल दुबे /महाशिवरात्रि के दिन आज हरकी पैड़ी पर संन्यासी अखाड़े स्नान कर रहे हैं। सबसे पहले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने स्नान किया। जिसकी अगुवाई जूना आखाड़ा के आचार्य महामडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने की। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी ब्रह्मकुंड पहुंचे। जहां उन्होंने श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के संत महात्माओं का पुष्प की माला पहनाकर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी। अखाड़ों की धार्मिक परंपराओं के अनुसार कुंभ मेला जनवरी से शुरू हो गया है। इस तरह कुंभ में अब तक मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा का स्नान हो चुका है। हालांकि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या उम्मीद से काफी कम रही। महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर सातों संन्यासी अखाड़ें कुंभ का स्नान करेंगे।