कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट . हिमाचल प्रदेश के शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला राम मंदिर में शिवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिव का अवतार बताया है. उन्होंने कहा कि 2019 में जब चुनाव परिणाम आने थे, उस से 2 दिन पहले उन्होंने केदारनाथ में 2 दिन गुफा में बिताए थे और उनको शिवजी का वरदान प्राप्त है. हिमाचत के मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिस तरीके से पीएम मोदी ने इस बीमारी से निपटा है, उसके चलते दुनिया में उन्हें विश्व नेता के रूप में देखा जा रहा है.सुरेश भारद्वाज ने कहा कि महाशिवरात्रि के संदेश को हम इस रूप में देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के चुनाव के बाद और परिणाम से पहले केदारनाथ गए थे और दो दिन गुफा में बिताए थे. उसके बाद चुनाव में जीत हासिल हुई थी. उन्हें शिवजी का वरदान प्राप्त है. मंडी जिले में इंटरनेशन शिवरात्रि महोत्सव का आगाज शुक्रवार को होगा. सीएम जयराम ठाकुर इस प्रसिद्ध मेले का आगाज करेंगे. यह महोत्सव सात दिन तक चलेगा और कई पंजाबी सिंगर और स्थानीय कलाकार इसमें प्रस्तुति देंगे.