उमर फारूक की रिपोर्ट /पश्चिम बंगाल स्थित नंदीग्राम में कथित हमले में चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में ‘मामूली सुधार हुआ है और वह स्थिर’ हैं. वहीं गुरुवार को नंदीग्राम सीट से भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी नामांकन भरेंगे. उनका मुकाबला सीएम बनर्जी से है.वहीं केरल में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्नीथला ने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का रुख किया है.इसके साथ ही द्रमुक और कांग्रेस ने उन 25 सीटों को लेकर सहमति जतायी जिन पर कांग्रेस छह अप्रैल के होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. इन 25 में से पांच सीटों पर कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से होगा. इनमें कन्याकुमारी की दो सीटें शामिल हैं. असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए 284 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बताया कि 27 मार्च को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 284 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाये गये है.नंदीग्राम में कथित हमले में चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में “ मामूली सुधार हुआ है और वह स्थिर” हैं. सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार शाम को यह जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की 66 वर्षीय प्रमुख की विभिन्न जांचें की गई थीं जिनकी रिपोर्ट संतोषजनक हैं और इलाज से उन्हें लाभ हो रहा है.नंदीग्राम की चर्चित विधानसभा सीट पर एक अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. यहां टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी और भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने होंगे.